कोहरा, तापमान में गिरावट

Haldwani: आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ने वाला है. 22 नवंबर से मैदानी इलाकों में कोहरा छाने की संभावना है, हालांकि बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें कुमाऊं मंडल के ऊधमसिंह नगर जिले में सुबह और शाम को कोहरे का अनुमान जताया है.

इस दौरान तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड बढ़ेगी. नैनीताल जिले के मैदानी इलाकों जैसे लालकुआं, हल्द्वानी, कालाढूंगी, और चोरगलिया में भी कोहरे का असर हो सकता है. मंगलवार को हल्द्वानी में दिन के समय अच्छी धूप रही, लेकिन रात में तापमान में काफी गिरावट आई.

हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 26.1°C और न्यूनतम तापमान 9°C दर्ज किया गया, जबकि मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 16.5°C और न्यूनतम तापमान 5.1°C रहा. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 24 नवंबर तक ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है.

#ठंड_का_प्रकोप #तापमान_में_गिरावट

#cold-wave #intensify #fog #temperatur