शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिहं रावत ने गुरूवार को विभाग आवंटन के बाद कैबिनेट मंत्रियों के साथ पहली बैठक की| बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई साथ ही कई अहम फैसलों पर मुहर लगी|
बैठक में लिये गए अहम फैसले:
- बैठक में गोपन विभाग का नाम बदलकर मंत्रिपरिषद करने का फैसला लिया गया|
- बैठक में महाकुंभ को लेकर मेला अधिकारी के प्रस्ताव पर नए प्रस्तावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट, शौचालय आदि के लिए नियमावली के प्रावधानों में समय अभाव एवं कार्यों की तत्कालीन को देखते हुए शिथिलता प्रदान की गई है।
- बैठक में हरिद्वार कुंभ मेले के तहत नगर निगम हरिद्वार की पोस्ट अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के लिए पूर्व में स्वीकृत 60 लाख के कार्यों की रीपैकेजिंग करते हुए 5 पैकेट बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी के साथ मैन पावर के टेंडर में 249.76 लाख के अधिक लागत का अनुमोदन प्रदान किया गया।
- इसके अलावा बैठक में कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के लिए 1 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी गई|
- बैठक में फोर्टिस हॉस्पिटल के कार्यकाल को एक साल और बढ़ा दिया गया है।
- बैठक में एक मार्च से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण भराड़ीसैंण में आयोजित बजट सत्र समाप्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई|