राजकीय सेवाओं के चयन में पारदर्शिता एवं विश्वनीयता पर बात करते हुए सीएम धामी ने राज्य के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा है अब सरकारी नौकरी उसी को मिलेगी जिसमें योग्यता है। इसलिए लगन से सरकारी सेवाओं के लिए तैयारी करें।
सरकारी सेवाओं में केवल योग्यता है चयन का आधार
सीएम धामी ने प्रदेश के युवाओं से कहा है कि अब राज्य में सरकारी सेवाओं में चयन का आधार केवल और केवल मेरिट, प्रतिभा व योग्यता है, इसलिये राजकीय सेवाओं में आने के इच्छुक युवा पूरे विश्वास और लगन से परीक्षाओं की तैयारी करें, उनका भविष्य उज्ज्वल है।
ऑपरेशन कालनेमि के तहत अब तक 60 गिरफ्तार
सीएम धामी ने कहा कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत अभी तक 60 से अधिक छदम वेषधारी गिरफ्तार हो चुके है, हमारी सरकार देवभूमि के देवत्व को अक्षुण रखने हेतु प्रतिबद्ध है | पवित्र सावन महीने और चारधाम यात्रा के दौरान ऑपरेशन कालनेमि पूरी गहनता से जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि के मूल स्वरूप और अस्तित्व को बचाने के हमारे संकल्प पर हम अडिग है, ये अनवरत जारी रहेगा | लैंड जिहाद, लव जिहाद, थूक जिहाद के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।