शंखनाद INDIA /नई दिल्ली
महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा बेहाल है कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूरे राज्य में लाॅकडाउन जैसी सख्त पाबंदियों लागू करने का ऐलान किया है। हालंकि, इसे लाॅकडाउन नाम नहीं दिया गया है। ये पाबंदियों आज से रात 8 बजे से लागू हो रही हैं। जो 30 अप्रैल तक लागू रहेंगी। इस दौरान जरूरी सेवाओं के अलावा और किसी भी चीज की इजाजत नहीं होगी। बीती रात को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य को संबोधित करते हुए संपूर्ण लॉकडाउन से इनकार किया, लेकिन कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कई सख्त पाबंदियां लगाने की घोषणा की। महाराष्ट्र में बीते कल को कोरोना संक्रमण के 60,212 नये मामले सामने आए और 281 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,19,208 हो गई, जबकि अब तक कुल 58,526 लोगों की मौत हो चुकी है।