शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज वर्चुअल माध्यम से ‘इंटिग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन प्लेटफॉर्म’ के लॉन्चिंग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्ष वर्धन ने आईएचआईपी को लॉन्च किया। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने भी वर्चुअली प्रतिभाग किया| आईएचआईपी पोर्टल के अंतर्गत अभी 33 तरह की बीमारियों को जोड़ा गया है। इस पोर्टल के माध्यम से कई प्रकार की बीमारियों की क्षेत्रवार ऑनलाइन रिपोर्टिंग होगी।
इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की दृष्टि से यह देश में एक ऐतिहासिक कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के संकल्प की दिशा में स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है। वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आईएचआईपी के शुभारंभ होने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों को जल्द नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आईएचआईपी के क्रियान्वयन के लिए राज्य में 1282 टेबलेट उपलब्ध करवाए गए हैं और एएनएम, आशा और लेब टेक्निशियनों को प्रशिक्षण दिया गया है।
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना को मात दे दी है| मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद अब वह फिर से जनता के बीच होंगे| पिछले 14 दिनों से कोरोना संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री आइसोलेशन में रह रहे थे| सीएम तीरथ सिंह रावत 22 मार्च को कोरोना संक्रमित पाए गए थे| उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद वह आइसोलेशन में रह रहे थे| सीएम आइसोलेशन में रहकर ही अपने सरकारी कामकाज को निपटा रहे थे| साथ ही अधिकारियों के साथ बैठकें कर जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर रहे थे| अब एक बार फिर जनता के बीच वापसी कर रहे हैं|