शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजीसे बढ़ रहे है| कोरोना के मामलों से निपटने के लिए सरकार ने राज्य में कई पाबंदियां लगा दी है| वहीं सीएम खुद बढ़ते कोरोना को लेकर अब सक्रिय होते नजर आ रहे हैं| सीएम अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर वहां कोरोना के ईलाज को लेकर हालातों का जायजा ले रहे हैं साथ ही अस्पतालों में ईलाज की तैयारियों और सुविधाओं को लेकर भी समीक्षा कर रहे हैं| सीएम तीरथ सिंह रावत ने आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया। इस दौरान सीएम ने यहां अतिरिक्त रूप से बनाए जा रहे कोविड सेंटर में विकसित की जा रही सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।

इस मौके पर सीएम ने अधिकारियों को कई दिशा- निर्देश जारी किए| सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड महामारी के दौरान किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों को हर तरह की व्यवस्था यहां पर की जाए, जिससे उनका सही से इलाज हो सके। इसके अलावा सीएम ने इस अस्पताल में 100 से 150 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था करवाने के लिए भी कहा जिससे और अस्पतालों में कोरोना को लेकर पड़ रहे भार को कम किया जा सके|  इसके बाद सीएम ने कोरोनेशन और दून अस्पताल में भी स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।