Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(CM Pushkar singh dhami) आज भरी ठंड में मॉर्निंग वॉक पर निकले. इस दौरान उन्होंने रास्ते में लोगों से बात की और विकास कार्य़ों का फीडबैक लिया. साथ ही बाबू शर्मा टी स्टाल पर चाय पी और विशेष रूप से युवाओं से बात की.

सीएम धामी अंबेडकर स्टेडियम भी पहुंचे. यहां फुटबॉल कोच देवेंद्र बिस्ट ने बताया कि सीएम धामी ने यहां प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों के साथ समय बिताया. साथ ही वाई सुब्बा राव, विनोद नेगी, मनदीप सिंह, देवेन्द्र बिष्ट समेत सभी खिलाड़ियों से काफी देर तक खेल मुद्दे पर बातचीत भी की.

यह भी पढ़ेंः

Ankita Murder: SIT ने दाखिल की 500 पन्नों की चार्जशीट, अब नार्को टेस्ट से खुलेंगे कई राज

इस दौरान सीएम धामी ग्राउंड में ही खिलाड़ियों के साथ वॉक करते दिखे. सुबह करीब सात बजे सीएम धामी ने किशन नगर चौक तक वॉक की.

सहयोग का आश्वासन

उन्होंने खिलाड़ियों को सरकार द्वारा हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनता से विकास कार्यों का फीडबैक लेने खुद सैर पर निकलते हैं. वहीं, जब भी जिलों के दौरों पर जाते हैं तो रात्रि विश्राम भी वहीं करते हैं. इसके साथ ही वे वहां मॉर्निंग वॉक पर भी जरूर जाते हैं. अभी हाल ही में वे एलबीएस अकादमी में भी सैर पर निकले थे. वहां उन्होंने योगा भी किया था.

हर जिलों का लेते है फीडबैक

20 नंबर को अल्मोड़ा में भी सुबह की सैर पर निकले थे. बीती 13 नवंबर को पिथौरागढ़ में दौरे के दौरान भी वे मॉर्निंग वॉक पर गए थे. इस दौरान उन्होंने सड़क पर चाय की चुस्की लेते हुए लोगों से फीडबैक लिया था.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें