शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सीएम बने अभी एक माह भी पूरा नहीं हुआ है लेकिन सीएम ने प्रदेश की उन्नति को लेकर और जनसेवा को लेकर अपने काम में तेजी लाना शुरू कर दिया है| सीएम इन दिनों कोरोना से पीड़ित चल रहे हैं| कोरोना की पुष्टि होने के बाद सीएम ने खुद को आइसोलेशन में रखा है| लेकिन इस दौरान भी सीएम लगातार अधिकारियों से संपर्क में हैं| सीएम लगातार अधिकारियों के साथ संपर्क में रहकर प्रदेश में चल रही योजनाओं और आमजन से जुड़े मुद्दों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठकें कर रहे हैं|साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर रहे हैं|
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री त्वरित समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय धोबीघाट, दुगड्डा में आयोजित रात्रि चौपाल में वर्चुअली प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने आमजनों की समस्याओं को सुना| बैठक में ग्रामीणों ने अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को सीएम के सामने रखा| वहीं सीएम ने सभी समस्याओं को लेकर जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए|
सीएम ने चौपाल में आई 21 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करें। उन्होंने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और अन्य सभी अधिकारियों को दूरस्थ क्षेत्र के गांवों में रात्रि विश्राम कर चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान करने के भी निर्देश दिए। सीएम ने आदेश जारी किया कि आमजन से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान 1 महीने में पूरा कर लिया जाए| उन्होंने राज्य में जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन करने के लिए अधिकारियों को 75 दिन का वर्क प्लान बनाने के निर्देश दिए।