सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज पीलीभीत रोड किनारे रूककर खुद भुट्टा भूनकर एक वृद्धा को दजिया। इसके बाद उन्होंने खुद भी भुट्टा खरीदकर खाया और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
सीएम ने सड़क किनारे खाया भुट्टा
सीएम धामी ने काफिला भारामल दर्शन के उपरांत जब पीलीभीत रोड से गुजर रहा था तब मुख्यमंत्री सड़क किनारे भुट्टा भून रहे महातम की ठेली के पास अचानक रुके। सीएम ने खुद भुट्टा भूनकर एक वृद्ध महिला को सौंपा और उनका हालचाल जाना। इसके पश्चात उन्होंने खुद भी भुट्टे का स्वाद लिया। मुख्यमंत्री स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और उत्पादों को मार्केट से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
दिया स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि “स्थानीय श्रमिकों और छोटे व्यापारियों की मेहनत ही राज्य की असली ताकत है। हर नागरिक के श्रम का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया कि वे स्वावलंबन, उद्यमिता और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें।