उत्तराखंड में पेपर लीक को लेकर घमासान मचा हुआ है। युवा सड़कों पर उतरकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार ने इस मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी है। जबकि युवा सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसी बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी का इस मामले को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।
पेपर लीक मामले पर सीएम धामी का बड़ा बयान
पेपर लीक मामले पर सीएम का बयान सामने आया है। सीएम धामी ने कहा है कि “मैं इसको पेपर लीक नहीं कहूंगा. इसे आप नकल का प्रकरण कह सकते हो और नकल के प्रकरण के लिए हमने कानून बनाया है. ऐसा नहीं है कि कानून बनने के बाद अपराधी नहीं होंगे, लेकिन कानून से अपराधियों को सजा मिलेगी. इस मामले पर भी सख्ती से कार्रवाई होगी.”