मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के चार शासकीय विद्यालयों के नाम वीर स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों के नाम पर रखने की घोषणा की है। राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय नई पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति और बलिदान की भावना से जोड़ने के उद्देश्य से लिया गया है।

बदले गए विद्यालयों के नाम 

राजकीय इंटर कॉलेज, चिपलघाट (पौड़ी गढ़वाल) को अब बलिदानी श्री भगत सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज चिपलघाट के नाम से जाना जाएगा।

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मैंद्रथ (चकराता, देहरादून) का नाम पंडित सैराम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रखा गया है।

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुण्डेरगांव (पौड़ी गढ़वाल) को अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. कुंवर सिंह रावत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम से जाना जाएगा।

राजकीय इंटर कॉलेज, डीडीहाट (पिथौरागढ़) का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री माधों सिंह जंगपांगी जीआईसी डीडीहाट किया गया है।