प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। पीएम को एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंहने उनका स्वागत किया। जिसके बाद पीएम स्टेट गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए।
खराब मौसम के कारण PM मोदी का हवाई दौरा रद्द
पीएम मोदी के देहरादून पहुंचने पर सीएम धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी प्रदेश के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने वाले थे। लेकिन खराब मौसम के कारण पीएम का हवाई दौरा रद्द कर दिया गया है। अब प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस में बैठक कर रहे हैं।
स्टेट गेस्ट हाउस में PM कर रहे हैं बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट के स्टेट गेस्ट हाउस में एसडीआरएफ एनडीआरएफ और आपदा मित्रों के साथ बैठक कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक करीब 22 आपदा प्रभावित और 57 आपदा वीर कार्यक्रम में मौजूद हैं।