मन की बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से मिलने के लिए हरिद्वार पहुंचे। मुलाकात के बाद सीएम धामी ने स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज के साथ बैठ पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम भी देखा। इस दौरान वहां भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखण्ड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों की भव्यता और सफल आयोजन की तारीफ की। सीएम ने कहा कि ये पूरे उत्तराखंड और उत्तराखंडवासियों के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने पीएम मोदी का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आभार भी व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल गेम्स में प्रदेश के खिलाड़ियों ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया। जिस से प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार देवभूमि उत्तराखंड को खेलों का हब बनाने के साथ ही खिलाड़ियों के समग्र उत्थान के लिए भी काम कर रही है।