देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आयोजित सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में राज्य में दुर्घटना प्रबंधन और यातायात व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना प्रभावित लोगों को आयुष्मान योजना के अतिरिक्त अन्य अस्पतालों में भी कैशलेस उपचार मिलेगा। इसके लिए परिवहन और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से प्रस्ताव तैयार करेंगे।

सीएम ने सीमावर्ती व पर्वतीय क्षेत्रों में सघन चौकिंग के आदेश दिए और ओवरलोडिंग पर कड़ी निगरानी रखने को कहा। उन्होंने जनता को नियमित रूप से जागरूक करने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। बस अड्डों में स्वच्छता और सुरक्षा अभियानों को भी तेज करने के निर्देश दिए।

अतिवृष्टि से प्रभावित भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सड़क मरम्मत को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा गया। साथ ही, उन्होंने एआई और तकनीक आधारित ऑटोमेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को सभी जिलों में लागू करने पर बल दिया।

सीएम धामी ने चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार कार्य शीघ्र पूरा कराने, पर्वतीय क्षेत्रों में क्रैश बैरियर के रखरखाव को मजबूत करने और यात्रियों के लिए सुविधायुक्त पार्किंग विकसित करने को कहा। आगामी चारधाम और नंदा राजजात यात्रा से पहले यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश भी दिए गए।

उन्होंने परिवहन, पुलिस और पीडब्ल्यूडी विभागों को मासिक समीक्षा बैठक आयोजित कर प्रगति की निगरानी करने को कहा। इसके अलावा, सड़क किनारे पौधारोपण अभियान वन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा मिलकर चलाने के निर्देश दिए। बैठक में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया।