शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड क मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है| मुख्यमंत्री ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बातचीत की| इस दौरान सीएम ने सभी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी और प्रदेश की उन्नति को लेकर अपनी बात रखी| सीएम ने कहा कि प्रदेश विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर सरकार का फोकस है, और सरकार इस पर काम भी कर रही है|
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में रूद्रपुर, हरिद्वार और पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेजों को भी स्वीकृति मिल गई है, जिस पर जल्द काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा सीएम ने पलायन रोकने को लेकर भी जल्द काम शुरू करने की बात कही| सीएम ने कहा कि पलायन पर कैसे रोक लगाई जाए, इस दिशा में भी हमारी सरकार काम कर रही है और नई संभावनाएं तलाशने के लिए हर विभाग से फीडबैक भी लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास योजनाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम ने कुंभ का भी जिक्र किया| सीएम ने कहा कि कुंभ में संतों और श्रद्धालुओं के लिए कोई रोक-टोक नहीं है| उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, लेकिन कोविड-19 को लेकर जो गाइडलाइन भारत सरकार ने जारी की है, उसका पालन सभी श्रद्धालुओँ को करना होगा| मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके कोरोना संक्रमित होने के बावजूद प्रदेश के विकास कार्य में कोई रूकावट नहीं आई है| वो लगातार प्रदेश से जुड़ी योजनाओं को लेकर अधिकारियों से संपर्क में हैं और लगातार बैठक भी कर रहे हैं|