प्रदेश में मानसून जाते-जाते भी गहरे जख्म देकर जा रहा है। अभी देहरादून आपदा के बाद स्थिति सामान्य भी नहीं हो पाई थी कि अब चमोली के नंदानगर में आसामानी आफत बरसी है। चमोली के नंदानगर क्षेत्र में अतिवृष्टि के चलते भारी तबाही हुई है। अब तक 10 लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आ रही है।
चमोली के नंदानगर में बादल फटने से तबाही
चमोली जनपद के तहसील घाट अंतर्गत नंदानगर क्षेत्र में अतिवृष्टि के चलते भारी तबाही हुई है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार यहां कुंतरी लगा फाली में 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जबकि धुरमा गाँव में 2 लोग लापता होने की सूचना है। अभी तक कुल मिलाकर 10 लोगों के लापता होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी
प्रशासन व राहत दल मौके की ओर रवाना हो चुके हैं। स्थिति पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार नज़र रखी जा रही है। भारी वर्षा के चलते क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित है। प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है कि अफवाहों से बचें और सावधानी बरतें। सीएम धामी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। सीएम खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।