धराली में बादल फटने से तबाही

उत्तरकाशी के धराली गांव मंगलवार दोपहर बादल फटने से खीरगंगा में बाढ़ आ गई। बाढ़ ने निचले इलाके में भारी तबाही मचाई। इस आपदा में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 50 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है। मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है।

धराली में बादल फटने से तबाही

उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से खीरगंगा में बाढ़ आ गई। जिस से यहां तबाही मच गई। यहां कई होटल और घर मलबे में दब गए। जबकि चार दर्जन से भी ज्यादा लोग लापता हैं। मौके पर आर्मी, एसडीआरएफ और पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।  स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

PM ने ली हादसे की जानकारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुःख प्रकट किया है। प्रधानमंत्री ने इस प्राकृतिक आपदा में हुए जन-धन की हानि पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत की और घटना की जानकारी ली। पीएम मोदी ने राज्य सरकार को हर संभव केंद्रीय सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

 गृह मंत्री ने सीएम धामी से की बात

उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी से बात कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहां भेज दिया गया है। इसके साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो जल्द वहां पहुंच कर बचाव कार्य शुरू करेंगी।