लगातार हो रही भारी बारिश के चलते हल्द्वानी क्षेत्र में भू-स्खलन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच चोरगलिया रोड पर वनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से गौला पुल तक यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
चोरगलिया रोड पर यातायात पूरी तरह बंद
चोरगलिया रोड पर वनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से गौला पुल तक मार्ग अब जन-सुरक्षा की दृष्टि से अग्रिम आदेशों तक यातायात के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, हल्द्वानी द्वारा जारी पत्र के मुताबिक उक्त मार्ग पर बीते कुछ समय से लगातार अतिरिक्त भू-स्खलन और कटाव हो रहा है।
जिससे मार्ग का बायां भाग लगभग 140 मीटर तक अत्यधिक संकरा हो गया है और केवल वन-वे यातायात ही संचालित हो पा रहा था। जिसके चलते अब इस पर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है।