China : पड़ोसी चीन ने एक बार फिर से कायराना हरकत दिखाई है। चीन की तरफ से एक नया नक्शा जारी किया गया है जिसमें भारत के अभिन्न अंग अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपना हिस्सा बताया है। बता दें कि चीन ने अपने क्षेत्रीय दावों को दर्शाने वाले मैप का नया संस्करण जारी किया है। चीन ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर अपने मानक मानचित्र 2023 संस्करण जारी करते हुए दावा किया कि अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन क्षेत्र, ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर पर उसका अधिकार है। बता दें कि भारत ने बार-बार कहा है कि अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन देश का अभिन्न अंग रहा है और हमेशा रहेगा। चीन के सरकारी समाचारपत्र ग्लोबल टाइम्स ने एक्स (पूर्व में टि्वटर) पर लिखा, ‘‘चीन के मानक मानचित्र का 2023 संस्करण आधिकारिक तौर पर सोमवार को जारी किया गया और प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय के स्वामित्व वाली मानक मानचित्र सेवा की वेबसाइट पर इसे जारी किया गया। यह मानचित्र चीन और दुनिया के विभिन्न देशों की राष्ट्रीय सीमाओं की रेखांकन विधि के आधार पर संकलित किया गया है।

China : प्रोपोगेंडा वीडियो जारी किया

लद्दाख में महीनों से अनसुलझे सीमा विवाद के बीच जहां चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के इलाकों को अपना बताते हुए नया नक्शा जारी किया है। वहीं चीनी सेना ने अपने प्रोपोगेंडा मिशन में सीमा पर बॉर्डर फेंसिंग तोड़ने वाले बमों और सरहदी इलाकों में ताबड़तोड़ मिसाइल फायरिंग के वीडियो भी जारी किए हैं।

China : 11 जगहों का नाम बदल चुका है चीन

इससे पहले चीन ने अप्रैल 2023 में एक नक्शा जारी करते हुए अरुणाचल प्रदेश के 11 जगहों के नाम बदल दिए थे। चीन पिछले पांच साल में तीन पर इस तरह की हरकत कर चुका है। साल 2021 में 15, 2017 में 6 जगहों का नाम चीन बदल चुका है। भारत ने हर बार चीन के सामने अपना कड़ा विरोध जताया है।

China : विवादित क्षेत्रों को लेकर हो चुकी है मीटिंग

बता दें कि चीन ताइवान को भी अपना हिस्सा मानता है जबकि ताइवान खुद को अलग देश बताता है। ताइवान को लेकर अमेरिका से चीन की दुश्मनी जगजाहिर है। क्योंकि अमेरिका ताइवान का खुलकर मदद करता है। वहीं, भारत-चीन बार्डर पर कुछ क्षेत्रों पर दोनों देशों के बीच विवाद है। इसको लेकर कई बार हाई लेवल की मीटिंग हो चुकी है लेकिन अभी तक समाधान नहीं निकला है। Also Read : NEWS : ब्लैक बोर्ड पर ‘जय श्री राम’ लिखने पर छात्र को टीचर ने बेरहमी से पीटा, स्कूल में हंगामा

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें