देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास परिसर स्थित उद्यान में ट्यूलिप रोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने परिवार के साथ विभिन्न प्रजातियों के ट्यूलिप के बल्ब रोपकर पर्यावरण संरक्षण और पुष्प उत्पादन को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

इस वर्ष उद्यान में कुल चार हजार ट्यूलिप बल्ब लगाए जा रहे हैं, जिनमें 17 अलग-अलग प्रजातियाँ शामिल हैं। इनमें लेक पर्पल (Lake Purple) और बाइकलर (Bicolor) जैसी विशेष रंगत वाली आकर्षक प्रजातियाँ भी रोपी जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्यूलिप के व्यावसायिक उत्पादन की एक ठोस और व्यवहारिक कार्ययोजना तैयार की जाए, जिससे प्रदेश में पुष्प उत्पादन को नई पहचान मिल सके।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जलवायु बागवानी और फूलों की खेती के लिए अत्यंत अनुकूल है और इसका सही उपयोग कर किसानों की आय में वृद्धि की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने पुष्प उत्पादन और बागवानी के क्षेत्र में नवाचार को समय की आवश्यकता बताते हुए आधुनिक तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने उद्यान प्रभारी दीपक पुरोहित से ट्यूलिप उत्पादन के साथ-साथ उद्यान में संचालित अन्य बागवानी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने मशरूम उत्पादन, मौनपालन (मधुमक्खी पालन) सहित उद्यान में चल रहे विभिन्न कार्यों का भी निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फूलों और बागवानी उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि प्रदेश को इस क्षेत्र में नई दिशा और पहचान मिल सके।