Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अपने आवास पर नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने और पुलिस को स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में ले जाने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि पुलिस को सशक्त बनाने के साथ ही उन्हें एडवांस टेक्नोलॉजी से जोड़ना भी आवश्यक है। राज्य सरकार का संकल्प है कि उत्तराखंड को ड्रग्स मुक्त बनाया जाए, जिसमें पुलिस की अहम भूमिका होगी।

उन्होंने कहा कि समाज में नशे के खिलाफ तेजी से अभियान चलाना और ड्रग्स माफिया और तस्करों को जेल में डालना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही यातायात सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

#Tags:
#Uttarakhand, #ChiefMinister, #PoliceChief, #LawAndOrder, #SmartPolicing, #DrugFreeUttarakhand, #TrafficSafety, #AdvancedTechnology, #PoliceEmpowerment, #PublicSafety, #shankhnaadindia