चमोली। चारधाम यात्रा अब केवल 12 दिन और चलेगी। 25 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही यात्रा पूर्ण रूप से शीतकालीन विराम में चली जाएगी। इस वर्ष अब तक 50.62 लाख श्रद्धालु चारधाम में दर्शन कर चुके हैं।

केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट पहले ही बंद हो चुके हैं, जबकि बदरीनाथ धाम की यात्रा फिलहाल सुचारू रूप से जारी है।

धाम में लगातार बढ़ रही ठंड के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आने लगी है। पर्यटन विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को केवल 2,500 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। बदरीनाथ में तापमान देर रात माइनस 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, जिससे नदी-नाले जमने लगे हैं।

बामणी गांव के सामने बहने वाली ऋषिगंगा की धारा व बदरीश झील पर बर्फ जमने लगी है। अक्टूबर से ही यहां कड़ाके की ठंड दर्ज की जा रही है और पिछले कुछ दिनों से तापमान में और गिरावट आई है।