चारधाम यात्रा पर गुजरात के यात्रियों को लेकर जा रही स्विफ्ट कार की ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर एक पिकअप लोडर वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के कारण यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
चारधाम यात्रियों के वाहन की पिकअप से टक्कर
NH-34 ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर कंडीसौड़ पर यात्रियों को लेकर जा रही स्विफ्ट कार की पिकअप वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में छह यात्री घायल हो गए। सभी यात्री बिजड़ी विरधा जिला राजकोट गुजरात के रहने वाले हैं। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
एक यात्री की गंभार हालत के चलते हायर सेंटर किया रेफर
सीएचसी छाम की सीएमएस डॉ अभिलाषा ने बताया कि चम्पाबेन गंभीर रूप से घायल हैं। उनके हाथ में फ्रेक्चर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर रेफर किया गया है। अन्य घायलों को सामान्य चोटें हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
घटना की सूचना पर थाना छाम की कण्डीसौड़ पिकेट पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे लगाकर यातायात सामान्य करवाया। पुलिस ने बताया कि कार के एयर बैग खुलने से यात्रियों को अधिक चोट नहीं आई है।