Char dhamYatra

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही आज चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है। यात्रियों के जत्थे चारधाम यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। 6 मई को बद्रीनाथ और 8 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

Char dham Yatra

चार धाम यात्रा में गंगोत्री यमुनोत्री का महत्व कितना है यह बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि चार धाम की यात्रा को करने लोग देश विदेश से आते हैं. 2 साल से कोरोना के कारण चार धाम यात्रा ठप सी पड़ी हुई थी. अब उम्मीद की जा रही है कि गंगोत्री के कपाट खुलते ही यात्रा में लोगों का सैलाब उमर पड़ेगा.

Char dham Yatra

जिस प्रकार से पंजीकरण हुए हैं उसे देखते हुए लग रहा है कि इस बार यात्रा के सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं.

Char dham Yatra

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में वनाग्नि की रोकथाम के संबंध में समीक्षा बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि जल्द वन विभाग के सीनियर अफ़सरों को नोडल बनाया जाए।

Char dham Yatra

जनपदों में DFO लगातार क्षेत्र भ्रमण करें और पुलिस, राजस्व विभागों के साथ ही जन सहयोग लिया जाए।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आधुनिकतम तकनीक का प्रयोग करते हुए महिला मंगल दल, युवक मंगल दल का भी वनाग्नि को रोकने में सहयोग लिया जाए। इसके साथ ही रिस्पांस टाइम कम से कम किया जाए। CharDhamYatra के दौरान वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शीतलाखेत (अल्मोड़ा) मॉडल को अपनाया जाए। दीर्घकालिक योजनाओं के लिए अनुसंधान से जुड़े संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों से समन्वय स्थापित कर योजना बनाई जाए,

Char dhamYatra

इकोनॉमी और इकोलॉजी का समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किये जाएं साथ ही प्रदेश के विकास के लिए एक नई कार्य संस्कृति व कार्य व्यवहार से सभी को कार्य करना होगा। वनाग्नि को रोकने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता के लिए स्कूलों में करिकुलर एक्टिविटी करवाई जाए। बैठक में वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल, एसीएस श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव श्री आर. के सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक  विनोद कुमार सिंघल, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, वर्चुअल माध्यम से  सभी जनपदों से जिलाधिकारी, SSP एवं DFO उपस्थित थे।