नैनीताल में नाबालिग हिंदू लड़की से दुष्कर्म का मामा सामने आया है। 76 साल के ठेकेदार उस्मान पर 12 साल की मासूम से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। जिसके बाद से लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। बीती रात लोगों ने शहर में जमकर हंगामा किया। इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की।
नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद बवाल
नैनीताल में नाबालिग हिंदू लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद माहौल तनावपूर्ण हैं। घटना सामने आने के बाद से लोगों में भारी आक्रोश है। गुस्साए लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानों पर तोड़फोड़ भी की। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सरकारी कार्यालयों का लाइसेंसी ठेकेदार है आरोपी
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नैनीताल लोक निर्माण विभाग समेत सभी सरकारी कार्यालयों में लाइसेंसधारी ठेकेदार है। नैनीताल पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। एसएसपी ने कहा है कि लोग किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। शांति-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयौग करें।