शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में आज एक बार फिर मौसम में बदलाव दिखा|  राजधानी देहरादून समेत कई शहरों में आंधी के बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। देहरादून में सुबह से मौसम सुहाना बना था लेकिन दोपहर में दून में कहीं कहीं बारिश हुई| जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ा राहत मिली| मसूरी में भी दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलते दिखे और आसमान में काले बादल छाने के साथ ही शहर में तेज हवाएं चलनी शुरू हो गईं। इससे मौसम ठंडा हो गया। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई| चमोली में ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई है।

मौसम विभाग ने आठ जिलों में ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में कहीं कहीं ओलावृष्टि के साथ  आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है|  मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है| आशंका है। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं 30 से 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं| मौसम विभाग ने इस स्थिति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।