चमोली: चमोली के एसपी सर्वेश पंवार के निर्देश पर चमोली पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाये हुए है. इसी कड़ी में पुलिस ने 4 दिसंबर की रात को कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस और एसओजी ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1.513 किलोग्राम चरस बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त हैं और रात के समय आवागमन करते हैं.
सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच शुरू कर दी. इस दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल बुलेट को रोक कर उसकी तलाशी की. मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति मनीष राणा सैन सिह निवासी (28) और पंकज सिंह कुंवर (26) पुत्र बलवन्त सिह निवासी ज्योतिर्मठ से देर रात में कहीं जाने के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.
पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश ली. तलाश में युवकों के बैग से 1.513 किलो चरस बरामद की गई. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही तस्करी में इस्तेमाल होने वाली बाइक को भी जब्त कर लिया है. एसपी ने स्पष्ट किया है कि, “हम अवैध नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. अवैध नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.