कैमरे से चालान

हल्द्वानी वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी ट्रैफिक पुलिस ना होने पर या पुलिस के ना देखे जाने पर सिग्नल जम्प करते हैं या फिर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। अब हल्द्वानी में भी राजधानी देहरादून की ही तरह कैमरे के माध्यम से चालान किए जाएंगे।

हल्द्वानी में दून की तरह होंगे कैमरे से चालान

हल्द्वानी में जल्द ही हल्द्वानी की तरह ही ट्रैफिक प्लान लागू होने जा रहा है। जिसके तहत अब सिग्नल क्रॉस करने, हेलमेट या सीट बेल्ट न लगाने पर कैमरे से ऑनलाइन चालान किए जाएंगे। ये चालान सीधे आपके फोन के माध्यम से आप तक पहुंचेंगे। दरअसल ये चालान नंबर प्लेट स्कैन कर सिस्टम के जरिए होंगे। जिसके बाद आपके फोन पर आपको मैसेज भेज दिया जाएगा। मैसेज के साथ आने वाले लिंक पर क्लिक कर आप चालान जमा करवा सकते हैं।

नियमों का करें पालन वरना होगा चालान

  1. वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहने
  2. हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाएं
  3. रेड सिग्नल को जंप ना करें
  4. दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी ना बैठाएं
  5. नाबालिग वाहन ना चलाएं।
  6. शराब पीकर वाहन ना चलाएं
  7. निर्धारित स्पीड से ज्यादा पर वाहन ना दौड़ाएं
  8. नो पार्किग में वाहन खड़ा ना करें
  9. अगर आप इन में से किसी भी नियम का पालन नहीं करते हैं तो आपका चालान होगा।

जल्द लागू किया जाएगा नया ट्रैफिक प्लान

एसपी सिटी प्रकाश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले वाहन स्वामी के पास चालान का कागज डाक से पहुंचता था। जिस कारण चालान व्यक्ति तक पहुंचा या नहीं इसका पता नहीं चल पाता था। चालान का कागज मिलने पर भी ये पता नहीं चल पाता था चालान जमा कर दिया गया है या नहीं। ज्यादातर ऐसा पर्यटकों के साथ होता था। इन समस्याओं को देखते हुए नए ट्रैफिक प्लान का क्रियान्वयन किया गया है।