शंखनाद INDIA/
कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों को देखते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी घोषणा की है । जिन छात्रों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है उन्हें सीबीएसई ने राहत देने का काम किया है। सीबीएसई के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले छात्र कभी भी प्रैक्टिकल एग्जाम दे सकते हैं । अब उन्हें प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। ऐसे छात्रों को टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी, जिसके बाद उन्हें राहत दी जाएगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना पॉजिटिव छात्रों घर में आराम करने और सेल्फ आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। सीबीएसई के इस ऐलान के बाद छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों को भी राहत मिली है। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होने जा ही हैं। परीक्षा से काफी दिन पहले डेटशीट आ जाने के कारण छात्रों को तैयारी करने का बेहतर मौका मिला है। इससे पहले कोरोना काल को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी सुविधा दी है, इसके मुताबिकए बोर्ड ने ऑप्शन दिया है कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं।