दिल्ली से कैंची धाम जा रही कार हादसे का शिकार हो गई। बाबा नीम करौली के दर्शनों के लिए जा रहे परिवार की कार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के पंतनगर- हल्द्वानी हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई।
दिल्ली से कैंची धाम जा रही कार बीच हाईवे पर पलटी
कैंची धाम जा रही एक कार पंतनगर- हल्द्वानी हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार के पलटने से मौके पर चीख-पुाकर मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने कार सवार सभी लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं से सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया है।
कार का एक्सल टूटने से हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक चलती कार का एक्सल टूटने से हादसा हुआ है। कार में तीन लोग मंजू दीक्षित उम्र 50 वर्ष,उसकी 20 वर्षीय बेटी दिव्या दिक्षित और बेटा प्रशांत दीक्षित उम्र 25 सवार थे। कार प्रशांत चला रहा था। हादसे में मां और बेटी को गंभीर चोटें आईं हैं। जिसके चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।