Car accident on Dhanaulti Road: धनोल्टी रोड पर बुधवार देर रात एक रेस्टोरेंट की कार पार्किंग में बड़ा हादसा हुआ। एक स्कॉर्पियो कार बैरिकेडिंग तोड़ते हुए नीचे खाई में गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

दुर्घटना में हरपाल सिंह (46) और दिलीप सिंह पंवार (48) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में वीरेंद्र सिंह (36), दीवान सिंह पंवार (54) और विजय लाल (40) शामिल हैं, जिन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी कम्युनिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। दुर्घटना का कारण अंधेरे में जगह का अंदाजा न होना बताया जा रहा है।

#Caraccident #Dhanaulti #Road #shankhnaadindia

 

ये भी पढ़ें :