प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। आज कौड़ियाला के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई। यहां कार अनियंत्रितक होकर सड़क से नीचे जा गिरी। जिस से मौके पर चीख-पुकार मच गई।
कौड़ियाला के पास कार हुई हादसे का शिकार
मिली जानकारी के मुताबिक कौड़ियाला के पास ताज होटल के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। गनीमत रही कि एक पेड़ पर जाकर कार अटक गई। जिस से कार सवारों की जान बच गई। हादसे में कार सवारों को हल्की चोटें आईं हैं।
कार में चार लोग थे सवार
बताया जा रहा है कि कार में एक महिला समेत चार लोग सवार थे। हादसे की जानकारी पर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से अपर उप निरीक्षक शेखर चंद्र जोशी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को कार से बाहर निकाला।