शंखनाद_INDIA/पंजाब: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब की सियासत में आज अपने अगले कदम के बारे में बड़ी घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने चंडीगढ़ में 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का फैसला किया है। माना जा रहा है पूर्व सीएम इस मौके पर अपनी पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस मौके पर वे अरूसा आलम, बीएसएफ और कृषि कानून जैसे गंभीर मुद्दों पर भी कड़ी प्रतिक्रिया देंगे। पिछले हफ्ते कैप्टन सिंह ने कहा था वह जल्द ही लोगों के हितों की सेवा के लिए अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, अमरिंदर सिंह की नई पार्टी का नाम ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ होगा। उन्होंने कहा था इस पार्टी में किसान भी शामिल होंगे जो एक साल से अधिक समय से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
उनकी इस घोषणा से पंजाब कांग्रेस में भी हलचल तेज हो गई है। आलाकमान सहित कई दिग्गजों ने विधायकों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि नई पार्टी के गठन के मौके पर 10 से अधिक कांग्रेस के विधायक भी कैप्टन के साथ मंच साझा करेंगे, जिसमें उनकी पत्नी सांसद परनीत कौर भी शामिल हो सकती हैं।