Budget 2022 कल आयेगा बजट

कल 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2022  -23 को वित्त मंत्री निर्मलासीतारमण बजट पेश करेंगे.बजट से पहले कई चुनौतियां सरकार के सामने होंगी क्योंकि पांच राज्यों में चुनाव भी है. अगर यह कहा जाए कि बजट का असर चुनाव पर पड़ेगा तो गलत नहीं होगा. इसलिए बजट में मध्यमवर्गीय परिवारों और गरीबों के लिए क्या कुछ खास रहेगा यह सबसे बड़ी  बजट की बातें होंगी. जिसमें महंगाई, रोजगार बिजनेस ,निवेश ,रुपैया निर्यात ,कच्चा तेल विदेशी निवेशक शामिल हो सकते हैं.

Budget 2022: ये होगा  बजट में खास

यह बजट इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि कोरोना महामारी ने विगत 2 सालों से पूरे भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है. वहीं विपक्ष के लिए रोजगार का मुद्दा सबसे बड़ा  है. जिसको के विपक्ष ने चुनाव में सबसे बड़ामुद्दा बनाया है.

Budget 2022

यह भी पढ़े-  बागियों को मनाने  में बीजेपी के छूटे पसीने 

Budget 2022 : देश में बेरोजगारी चरम पर

दिसंबर 2021 में देश में बेरोजगारी दर 7.91 फीस दी पर थी ऐसे में बजट में रोजगार बढ़ाने वाले उपायों पर फोकस रहने की संभावना है.वहीं दिसंबर 2021 में देश में खुदरा महंगाई दर 5 महीने के उच्चतम स्तर 5.59 फ़ीसदी पर थी. आर्थिक विशेषज्ञों के साथ आम जनता भी महंगाई में कमी लाने की बात कर रहे हैं.अप्रैल से दिसंबर 2021 के दौरान 443.82 अरब डॉलर का आयात किया गया  है

Budget 2022 :  इन मुद्दो पर हो सकती है बात

जबकि निर्यात 301.38 अरब डॉलर ही रहा। ऐसे में व्यापार घाटे में कमी लाने के लिए बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं.अप्रैल से दिसंबर 2021 के दौरान 443.82 अरब डॉलर का आयात किया गया है जबकि निर्यात 301.38 अरब डॉलर ही रहा। ऐसे में व्यापार घाटे में कमी लाने के लिए बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें