उत्तराखंड में बारिश से दुश्वारियां बढ़ी हुई हैं। बारिश के कारण चारधाम यात्रा पर भी खलल पड़ रहा है। यात्रा मार्ग पर भूस्खलन सबसे ज्यादा परेशानी का सबब बना हुआ है। जगह-जगह भूस्खलन से  चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है। उधर, बारिश और मलबा गिरने के चलते यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही मुश्किल बनी हुई है। वहीं भारी मलबा बोल्डर गिरने से यहां बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक यात्री की मौत हो गई।

बता दें कि बुधवार सुबह यमुनोत्री हाईवे ओजरी डाबरकोट डाबरकोट में वाहनों की आवाजाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद स्लाइड्स जोन के पास एक यात्रा वाहन पत्थर बोल्डर की चपेट में आ गया,  चट्टानी बोल्डर गाड़ी की खिड़की तोड़कर अंदर घुस गया, जिससे एक यात्री की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने दोनों ओर वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका। घायलों को बडकोट सीएचसी लाया जा रहा है। यात्रा वाहन में महाराष्ट्र के यात्री सवार थे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें