राजधानी दिल्ली के द्वारका कोर्ट परिसर में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कोर्ट में बम रखे होने की धमकी भरा ईमेल मिला। धमकी की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। तुरंत बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और अन्य सुरक्षा टीमें मौके पर पहुंचीं। कोर्ट परिसर को खाली कराकर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। साइबर सेल धमकी भरे ईमेल की जांच कर रही है और मेल भेजने वाले की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
इसी तरह की सनसनीखेज घटना गुरुग्राम से भी सामने आई, जहां साइबर सिटी के 13 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेजे गए। बुधवार सुबह स्कूलों को यह ईमेल उस समय मिले, जब बच्चे स्कूल पहुंच रहे थे या पहुंच चुके थे। धमकी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने एहतियातन स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस, बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और एसडीआरएफ की टीमें संबंधित स्कूलों में पहुंचीं। स्कूल परिसरों के कमरों, शौचालयों, मैदानों, गमलों और आसपास के क्षेत्रों में बारीकी से तलाशी अभियान चलाया गया। कई घंटों की जांच के बाद भी किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
फिलहाल दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस की साइबर टीमें धमकी भरे ईमेल भेजने वाले व्यक्ति या समूह की पहचान करने में जुटी हैं। सुरक्षा एजेंसियां इसे शरारत, साइबर क्राइम या किसी साजिश के एंगल से जांच रही हैं। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
