ग्राम प्रधान की मौत

सीमांत जिले पिथौरागढ़ से दुखद घटना सामने आई है। यहां एक निर्विरोध निर्वाचित हुए ग्राम प्रधान का शव जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जंगल में मिला निर्विरोध निर्वाचित हुए ग्राम प्रधान का शव

पिथौरागढ़ के डीडीहाट तहसील क्षेत्र के ननकुड़ी गांव में निर्विरोध चुने गए ग्राम प्रधान का शव गांव के ही स्कूल के पास जंगल में मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है। बताया जा रहा है कि प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुआ था और दो हफ्ते पहले ही उसने शपथ ली थी।

कुछ समय से मानसिक तनाव में था मृतक

हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय भेज दिया है। अस्कोट पुलिस ने बताया कि उन्हें जंगल में बांज के पेड़ से एक शव लटके होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे थे।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो शव की पहचान लगभग 40 वर्षीय संजय कुमार पुत्र फकीर राम के रूप में की. परिजनों की मौजूदगी में शव के पंचायतनामा की प्रक्रिया पूरी की गई। बताया जा रहा है कि संजय कुमार पिछले कुछ समय से तवान में थे। ऐसी आशंका है कि जिसके चलते उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया होगा।