देहरादून। भाजपा के प्रदेश मंत्री सतीश लखेड़ा ने शुक्रवार को कांग्रेस और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत द्वारा भाजपा नेताओं पर लगातार की जा रही टिप्पणियों को अमर्यादित और स्तरहीन करार दिया। लखेड़ा ने कहा कि कांग्रेस निजी कटाक्ष और अपमानजनक टिप्पणियों के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश कर रही है।

मीडिया को जारी बयान में लखेड़ा ने दावा किया कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और जनहितकारी नीतियों के कारण कांग्रेस का जनाधार लगातार कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस इस समय आंतरिक कलह में उलझी हुई है और उसके नेता एक-दूसरे पर ही शब्दबाण चला रहे हैं। “कांग्रेस नेता अपने ही सहयोगियों को विष पुरुष, फ्यूज बल्ब, उज्याड़ू बल्द जैसे शब्दों से नवाज रहे हैं, जिससे साफ है कि पार्टी मुद्दाविहीन होकर स्तरहीन राजनीति का सहारा ले रही है,” लखेड़ा ने कहा।

भाजपा नेता ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2022 के विधानसभा चुनावों में जनता से किए गए वादों और अपने संकल्प पत्र को लेकर पूरी गंभीरता से काम कर रही है। “कांग्रेस जनता के मुद्दों से भटकी हुई है, जबकि भाजपा विकास और सुशासन के एजेंडे पर केंद्रित है,” उन्होंने जोड़ा।

ज्ञात हो कि कुछ समय पहले सतीश लखेड़ा ने हरक सिंह रावत की तुलना बॉलीवुड की एक अभिनेत्री से करते हुए तंज कसा था, जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई थी। लखेड़ा का कहना है कि भाजपा सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखती है, लेकिन कांग्रेस नेता लगातार अनर्गल बयान देकर राजनीतिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।