भारतीय जनता पार्टी ने बागियों पर कार्रवाई की है। पार्टी ने जिला स्तर पर पार्टी अनुशासन के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए दो वरिष्ठ पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।
भाजपा ने दो नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता
बीजेपी के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने शुक्रवार को जिला मंत्री प्रमोद बोरा और जिला उपाध्यक्ष लाखन निगल्टिया को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने की घोषणा की। दोनों नेताओं ने पंचायत चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने पर पार्टी से बाहर कर दिया गय़ा है।