बिंदुखत्ता। बिंदुखत्ता क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे नकली सोने के कारोबार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। तांबा और ऐल्यूमिनियम जैसे सस्ते धातुओं को सोना बताकर ऊंचे दामों पर बेचने वाले एक सुनार गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, यह खुलासा तब हुआ जब एक स्थानीय व्यक्ति ने हाल ही में खरीदे गए जेवरों की जांच कराई। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि जिन आभूषणों को सोना बताकर बेचा गया था, उनमें मात्र 40 प्रतिशत ही असली सोना पाया गया, जबकि शेष हिस्सा तांबा और ऐल्यूमिनियम का था।
रिपोर्ट मिलते ही पीड़ित ने तत्काल पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद थाना बिंदुखत्ता पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार रोड बाजार स्थित “पहाड़ी वर्मा” नामक दुकान पर छापा मारा।
छापेमारी में दुकान संचालक एवं गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जांच में पता चला है कि यह गिरोह पिछले करीब दो दशकों से क्षेत्र में सक्रिय था और भोले-भाले ग्रामीणों को ठगने का काम कर रहा था। आरोपियों पर यह भी आरोप है कि कई बार वे ग्राहकों के असली जेवर जांच के बहाने लेकर फरार हो जाते थे।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। अन्य संबंधित सुनारों और दुकानों की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि सोना-चांदी खरीदते समय प्रमाणित बिल और जाँच प्रमाणपत्र अवश्य लें ताकि किसी भी तरह की ठगी से बचा जा सके।