राजधानी देहरादून में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी वी आर सी पुरुषोत्तम ने साईकल रैली को पुलिस लाइन से झंडी दिखाकर रवाना किया।
साइकिल रैली के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि निर्वाचन के प्रति मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए साईकल रैली का आयोजन किया गया है। साइकिल रैली में 250 से अधिक साइकिल प्रेमियों ने प्रतिभाग किया। रैली में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने खुद 20 किलोमीटर दूरी पूरी करते हुए मतदाता जनजागरुकता का संदेश दिया।
जिसमें पहाड़ी पेडलर्स, सचिवालय कार्मिक और सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। उन्होंने कहा कि 200 से ज्यादा लोगों ने इस साइकिल रैली में प्रतिभाग किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए साल भर में चार अर्हता तिथियां नियत की गई हैं। जिसमें एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर की तिथियों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज करने की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।