Bhimtal the condition of health: भीमताल विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी का एक और उदाहरण सामने आया है। विकासखंड ओखलकांडा के ढोली गांव तल्लीडसीली में 70 वर्षीय पूरन चंद्र जोशी बीमार हो गए। गांव में सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने उन्हें पांच किलोमीटर दूर स्थित सेमलकन्या सड़क तक डोली में पहुंचाया। वहां से वाहन के जरिए उन्हें हल्द्वानी लाया गया। इलाज के बाद, उन्हें फिर से डोली में बैठाकर घर वापस लाया गया।
ग्रामीणों के अनुसार, विधायक निधि से ढोली गांव तक सड़क निर्माण का कार्य हुआ था, लेकिन सड़क गांव से लगभग चार किलोमीटर पहले ही समाप्त हो गई। जो सड़क बनी है, उसकी हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब उसमें से गुजरना भी मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और सरकार से उचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि ढोली गांव तक सड़क निर्माण का काम पूरा हो सके और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
#Bhimtal #condition #health #shankhnaad
ये भी पढ़ें :