Bharat Darshan Tour of meritorious students of Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा निदेशालय, नानूरखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में हाईस्कूल परीक्षा 2024 के टॉपर 157 छात्रों को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण यात्रा पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि मेधावी छात्र-छात्राएं इस भ्रमण के दौरान उत्तराखंड की विशिष्टता को देशवासियों के सामने प्रस्तुत करेंगे। राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए इस शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को देश के विभिन्न ऐतिहासिक और शैक्षिक स्थलों के महत्व से अवगत कराना है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में विकास का महायज्ञ जारी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राज्य सरकार के इन निर्णयों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राएं हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, और दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री ने छात्रों से आग्रह किया कि वे उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में खुद को प्रस्तुत करें और राज्य की पवित्र नदियों, देवस्थानों, मौसम और पर्यटन स्थलों की जानकारी देशवासियों से साझा करें।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस अवसर पर कहा कि यह पहली बार है जब किसी राज्य सरकार ने ब्लॉक स्तर के टॉपर छात्रों के लिए इस तरह का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम शुरू किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान छात्र-छात्राएं आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम के साथ-साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों से भी मिलेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की सोच और व्यक्तित्व विकास को नया आयाम देना है।

 

#BharatDarshanTour #meritorious #students #Uttarakhand