देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थानों मार्ग पर एक जनवरी की तड़के भजन गायक दीपक कुमार पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में उनकी स्कोडा कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो नाबालिग बताए जा रहे हैं।

पीड़ित दीपक कुमार के अनुसार, घटना 31 दिसंबर की देर रात करीब तीन बजे की है। वह टिहरी में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद अपनी कार से थानों मार्ग होते हुए देहरादून लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और हथियारों व लाठी-डंडों से हमला शुरू कर दिया। हमलावरों के पास घातक हथियार थे और उन्होंने कार की लाइटें, शीशे और बॉडी को तोड़ दिया।

दीपक कुमार ने बताया कि बदमाशों ने कई किलोमीटर तक उनकी कार का पीछा किया। उन्होंने किसी भी स्थिति में गाड़ी का दरवाजा नहीं खोला और सूझबूझ से काम लेते हुए किसी तरह अपनी जान बचाई। हमले में उनकी कार को करीब 80 से 90 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग हैं, जिनके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पीड़ित दीपक कुमार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उन पर जानलेवा हमला किया गया है और अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसी घटना न हो। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।