पिथौरागढ़। बेरीनाग की 40 वर्षीय लापता महिला मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि महिला को उसके 22 वर्षीय प्रेमी युवक ने शादी का झांसा देकर घर से भगाया था, लेकिन परिवार की नाराज़गी के चलते युवक और उसके परिजनों ने महिला की हत्या कर दी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी प्रेमी विजय प्रसाद सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतका का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है।

मामला 12 सितंबर का है, जब महिला अचानक घर से गायब हो गई थी। परिवार ने पहले राजस्व पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन तहरीर के एक माह बाद मामला रेगुलर पुलिस को सौंपा गया। जांच में पुलिस को पता चला कि मृतका, जो दो बच्चों की मां थी और जिसका पति बाहर नौकरी करता है, पिछले एक वर्ष से कपकोट निवासी विजय प्रसाद के संपर्क में थी। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी और छह महीने पहले भी युवक महिला को भगाकर ले गया था, लेकिन तब समझौते के बाद वह घर लौट आई थी।

घटना वाले सप्ताह विजय फिर से महिला को लेकर मुनस्यारी घूमने गया। उसके बाद दोनों युवक के घर पहुंचे, जहां परिवार ने महिला के विवाहित होने और उम्र में 18 साल बड़ी होने के कारण उनके रिश्ते पर कड़ा विरोध जताया। पुलिस के अनुसार लगातार दबाव और विवाद के बीच युवक के पिता रमेश राम और ताऊ हरीश व बलवंत ने 16 सितंबर को नाचनी क्षेत्र में महिला को रामगंगा नदी में फेंककर हत्या कर दी।

बेरीनाग थाना पुलिस ने कॉल डिटेल, सोशल मीडिया चैटिंग और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तफ्तीश तेज की। इसी दौरान पुलिस को इंस्टाग्राम पोस्ट से महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिनके आधार पर आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली। पूछताछ में सभी आरोपी शुरू में पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन सख्ती के बाद उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया।

आरोपियों की निशानदेही पर नदी किनारे से मृतका का बैग, तस्वीर, स्वेटर और दुपट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने युवक विजय प्रसाद, उसके पिता रमेश राम, ताऊ हरीश राम और बलवंत राम को हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शव की तलाश जारी है और मामले की आगे की विवेचना की जा रही है।