शंखनाद (INDIA)/ किशन पाठक/ गंगोलीहाट, पिथौरागढ़

 

आजादी के 73 वर्ष बाद भी तहसड़क में  आजादी के साथ दशक बाद भी सड़क सुविधा से वंचित हैं बेलपटटी

सील क्षेत्र के बेल पट्टी का घनी आबादी वाला मटेलागांव सड़क से नहीं जुड़ पाया है जबकि उक्त सड़क यक्ष तहसील मुख्यालय गंगोलीहाट से पव्वाधार तक बन चुकी है वर्ष 2010 में उक्त सड़क अल्मोड़ा जिले के नैनी जागेश्वर तक स्वीकृत हो चुकी थी मटेलागांव के सामाजिक कार्यकर्ता सचिन बिष्ट ने बताया कि मोटर मार्ग ना होने से क्षेत्र के बीमार वह गर्भवती महिलाओं को 7 किलोमीटर दूर खड़ी चढ़ाई चढ़कर मुश्किल पव्वाधार मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है ग्रामीणों की उक्त दिक्कतों को आज तक न तो कांग्रेस और ना ही भाजपा के जनप्रतिनिधि ने सुना और ना ही उच्च अधिकारियों ने सुना समाजसेवी सचिन बिष्ट ने बताया कि विगत 4 सालों से उक्त गांव में ना ही कोई जनप्रतिनिधि आया और ना ही कोई अधिकारी आया है उन्होंने बताया कि गांव से सड़क के अभाव में लगातार पलायन होता जा रहा है सचिन बिष्ट ने बताया कि चुनाव के वक्त नेता बड़े-बड़े वायदे कर जाते हैं और फिर कभी पलट कर नहीं देखते हैं उन्होंने सीख गांव के लिए सड़क निर्माण ना होने पर ग्रामीणों के साथ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है