ऋषिकेश। नए साल का जश्न मनाने निकले दो युवकों की खुशियां उस वक्त डर में बदल गईं, जब खदरी खड़कमाफ स्थित दिल्ली फार्म गांव की एक गली में उनका सामना अचानक घूम रहे भालू से हो गया। भालू को सामने देखकर युवक सकते में आ गए।

इसी दौरान भालू ने दोनों युवकों को दौड़ा लिया। हालांकि कुछ दूर तक पीछा करने के बाद आसपास मौजूद कुत्तों के भौंकने से भालू रुक गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि भालू ने युवकों पर हमला नहीं किया।

घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बीते तीन दिनों से गंगा और सौंग नदी से सटे खदरी क्षेत्र में भालू की सक्रियता देखी जा रही है। खासतौर पर रात के समय भालू देहात इलाके की गलियों में घूमता नजर आ रहा है। अभी तक किसी पर हमला नहीं हुआ है, लेकिन लगातार आबादी क्षेत्र में भालू के आने से ग्रामीणों में भारी दहशत है। लोग अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं।

ग्रामीणों ने इस संबंध में वन विभाग को शिकायत दी है। इसके बाद ऋषिकेश रेंज के वनकर्मी अलर्ट मोड में आ गए हैं। दिन में खदरी खड़कमाफ और आसपास के जंगलों में भालू की तलाश की जा रही है, जबकि रात में गांवों में गश्त बढ़ा दी गई है। खदरी, ठाकुरपुर, खैरीखुर्द और श्यामपुर क्षेत्रों में वन विभाग की अलग-अलग टीमें नियमित रात्रि गश्त कर रही हैं।

ऋषिकेश के रेंजर जीएस धमांदा ने बताया कि 31 दिसंबर की रात करीब दस बजे भालू गांव की गली में देखा गया था और उसने दो युवकों का पीछा भी किया। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर गश्त तेज कर दी गई है। भालू को ट्रैंककुलाइज कर पिंजरे में कैद करने के लिए अनुमति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और रात के समय अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की है।