कर्णप्रयाग (चमोली)। आदिबदरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुंगा के कंड तोक में सोमवार सुबह भालू के हमले की कोशिश से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुबह करीब 7:30 बजे घर के बाहर खड़े एक व्यक्ति पर भालू ने अचानक हमला करने का प्रयास किया। स्थिति को भांपते हुए व्यक्ति ने तत्काल घर के अंदर घुसकर दरवाजा बंद कर लिया, जिससे उसकी जान बच सकी।

घटना की जानकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र कुंवर ने दी। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के शोर मचाने पर भालू मौके से जंगल की ओर भाग गया। हालांकि, इस घटना के बाद से गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ समय से क्षेत्र में भालू की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पिछले वर्ष भालू के हमलों में सबसे अधिक लोगों की मौत दर्ज की गई। आमतौर पर पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में तेंदुओं के हमले अधिक सामने आते रहे हैं, लेकिन वर्ष 2025 में तेंदुओं की तुलना में भालू के हमलों में अधिक लोग घायल हुए हैं। राज्य लंबे समय से वन्यजीव संघर्ष को लेकर संवेदनशील रहा है।

आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष वन्यजीवों के हमलों में कुल 68 लोगों की मौत हुई, जबकि 488 लोग घायल हुए। इनमें भालू के हमलों में आठ लोगों की जान गई। वर्ष 2000 के बाद से अब तक भालू के हमलों में सबसे अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। इस अवधि में भालू के हमलों में 108 लोग घायल हुए, जबकि तेंदुओं के हमलों में 102 लोग घायल हुए हैं।

ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और भालू को आबादी से दूर रखने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।