देहरादून। राजधानी देहरादून में शनिवार रात पार्टी के दौरान हुआ एक हादसा जश्न को मातम में बदल गया। राजपुर रोड स्थित सर्किल क्लब में आयोजित पार्टी के दौरान बार टेंडरों का फ्लेम शो (आग से किया जाने वाला करतब) अचानक हादसे में बदल गया। आग की चपेट में आने से दोनों बार टेंडर गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि क्लब में मौजूद सैकड़ों लोग बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात क्लब में पार्टी चल रही थी। डीजे की तेज धुनों और डांस के बीच मनोरंजन बढ़ाने के लिए बार टेंडरों ने शराब में आग लगाकर करतब दिखाना शुरू किया। इसी दौरान अचानक एक चिंगारी पलटकर उन पर ही भड़क उठी। देखते ही देखते दोनों टेंडरों के चेहरे और गर्दन आग की चपेट में आ गए। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग घबराकर बाहर की ओर भागने लगे।

गनीमत रही कि आग समय रहते बुझा ली गई, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया। झुलसे दोनों बार टेंडरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद क्लब प्रबंधन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह के खतरनाक स्टंट किए जाने पर क्लब का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की जाएगी।