देहरादून। राजधानी देहरादून की बार एसोसिएशन में हुए कूपन घपले के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घपले में बार एसोसिएशन के दो कर्मचारियों, एक प्रिंटिंग प्रेस संचालक और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार, वर्ष 2023-24 में एसोसिएशन ने सदस्य वकीलों के हित में धन जुटाने के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय में होने वाली रजिस्ट्रियों पर 400 रुपये मूल्य के कूपन लगाने की व्यवस्था की थी। इसके लिए एसोसिएशन के कर्मचारी अजय सिंह बिष्ट उर्फ अज्जू निवासी कैनाल रोड, अपर मियांवाला, और देव सिंह को कूपन लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी।

आरोप है कि दोनों कर्मचारियों ने इम्प्रिंटा प्रिंटिंग प्रेस, कचहरी रोड के मालिक जयदीय चोपड़ा के साथ मिलीभगत कर एसोसिएशन के असली कूपनों की तरह दिखने वाले नीले रंग के फर्जी कूपन छपवा लिए। इन नकली कूपनों को असली बताकर रजिस्ट्रार कार्यालय में बेचा गया, जिससे आरोपियों ने कई लाख रुपये की अवैध कमाई की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए बार एसोसिएशन ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। समिति ने 29 अक्तूबर को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें कर्मचारियों और प्रिंटिंग प्रेस संचालक की संलिप्तता की पुष्टि की गई।

शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि शिकायत के आधार पर तीनों नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कूपन घपले का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।